एटा, मार्च 13 -- यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से शुरू होना है। दूसरे जनपदों से जिले के पांच केन्द्रों पर 3,57,104 उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। मूल्यांकन कार्य के लिए केन्द्रों डीएसई और परीक्षकों को लगाया गया है। डीआईओएस चंद्रकेश सिंह ने बताया कि 16 मार्च से पांच केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन कार्य के लिए बनाए गए पांच केद्रों में इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राजकीय इंटर कालेज एटा में 75000 उत्तर पुस्तिकाएं जांचने के लिए 30 डीएचई और 200 परीक्षक, श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज एटा में 82,448 उत्तर पुस्तिकायें जांचने के लिए 30 डीएचई और 299 परीक्षक लगाये गए हैं। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राजकीय बालिका इ...