नई दिल्ली, मार्च 29 -- सुजुकी मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अपनी V-स्ट्रॉम 800DE मिडिलवेट एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस बाइक को लॉन्ग राइडिंग और ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया गया है। सुजुकी V-स्ट्रॉम 800DE सुजुकी क्रॉस बैलेंसर सिस्टम के साथ आती है, जो बेहतर राइडिंग के लिए वाइब्रेशन को कम करती है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.30 लाख रुपए तय की है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा XL750 ट्रांसलैप, कावासाकी वर्सेस 650, ट्रायम्फ टाइगर 900 और BMW F 850 GS जैसे मॉडल्स से होगा। सुजुकी ने अपनी नई V-स्ट्रॉम 800DE मोटरसाइकिल में 776cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है। इसके साथ इसमें 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट मिलता है, जो ईजी राइडिंग और दमदार टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 83bhp की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को...