मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।मेयर निर्मला साहू ने कहा कि पशुओं में खुरहा रोग से बचाव जरूरी है। यह एक घातक बीमारी है। इससे पशुओं की मौत भी हो जाती है। वह सोमवार को गौशाला में नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत निशुल्क पशु टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग पशुओं का मुफ्त टीकाकरण करता है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कुमार कांता प्रसाद ने कहा कि खुरहा एक विषाणु जनित रोग है। टीकाकरण ही इसका बचाव है। उन्होंने टीकाकरण द्वारा बचाव को एक पर्व के रूप में मनाने का पशुपालकों से अनुरोध किया। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 15 दिनों तक टीकाकरण अभियान चलेगा। इस दौरान छह लाख 17 हजार 600 पशुओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। 26 फरवरी तक जिले में टीकाकरण को लेकर विशेष अ...