नई दिल्ली, मार्च 15 -- WhatsApp Feature: आजकल WhatsApp पर फ्रॉड और स्पैम कॉल्स बहुत आने लगी हैं। इन कॉल्स ने यूजर्स को काफी परेशान किया हुआ है। अगर आप भी व्हाट्सऐप पर आने वाली अननोन कॉल्स को उठा-उठा कर थक चुके हैं और अब इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम आपको WhatsApp पर मौजूद एक खास फीचर के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से इन कॉल्स को म्यूट कर सकेंगे। तो आइए डिटेल में आपको बताते हैं कि कैसे काम करता है ये WhatsApp का Silence फीचर:  कैसे काम करता है WhatsApp का Mute फीचर साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर अननोन और स्पैम कॉल से बचाने के लिए है तैयार किया गया है। इसका काम स्पैम कॉल को ऑटोमेटिकली फिल्टर करना है। इस फीचर के ओन होने के बाद आपको कॉल आएगी नहीं बस आपको एक नोटिफिकेशन आएगा जो आपके कॉल लॉग में दिखाई देगा...