मऊ, फरवरी 21 -- मऊ। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। इसे लेकर शासन स्तर से छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानी से बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों की सेवा शुरू करने की रुपरेखा तैयार की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर दोनों पालियों में छात्रों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए मार्ग और समय निर्धारित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए आदेश का पत्र प्राप्त हुआ है। परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर समय सारणी तैयारकर परिवहन अधिकारियों को भेज दी गई है। परीक्षा के समय उन रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी त...