फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में 12 पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन होने जा रहा है। 15 फरवरी से परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्र उपस्थिति पंजिका और मध्यान्ह भोजन पंजिका का डिजिटल रूप ही मान्य होगा। इस व्यवस्था से शिक्षकों को डिजिटल पंजिकाओं और टेबलेट के प्रयोग में आसानी होगी। छात्र उपस्थिति पंजिका में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की दैनिक उपस्थिति अंकित की जाएगी। अध्यापकों की ओर से 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 से 9 बजे तक और 1 अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 से 10 बजे तक बच्चों की उपस्थिति टेबलेट के माध्यम से पोर्टल पर अंकित की जाएगी। एमडीएम पंजिका में मिड डे मील संबंधी सभी विवरण लाभार्थी संख्या, मेन्यू, खाद्यान्न ...