गोरखपुर, अप्रैल 28 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम।गेहूं की निजी व्यापारियों के अधिक खरीद के कारण सरकारी खरीद में काफी गिरावट है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अन्य राज्यों के सापेक्ष 125 रुपये बोनस की घोषणा के अभाव से भी गेहूं खरीद प्रभावित है। व्यापारी 2200 से 2250 रुपये प्रति कुंतल पर किसानों के घर व खेत-खलिहान से ही गेहूं की तौल करा ले रहे। जनपद में आठ एजेंसियों के 158 क्रय केंद्रों पर 158700 टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। इसके सापेक्ष गेहूं खरीद की स्थिति बेहद खराब है। यह स्थिति तब है जब सरकार ने 100 कुंतल से अधिक गेहूं खरीद पर पोर्टल पर भूलेख सत्यापन की अनिवार्यता खत्म कर दी है। दूसरी ओर 100 कुंतल तक गेहूं होने पर किसान के घर से तौल कर मोबाइल खरीद की जा रही। बड़हलगंज हिन्दुस्तान संवाद के अनुसार विपणन शाखा पोहिला बड़हलगंज में 5000 कुंतल...