नई दिल्ली, मार्च 24 -- इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक एंड पर अब रन आउट किया जा सकता है। आईसीसी ने भी नियमों में बदलाव कर दिया है। इसकी डिबेट आईपीएल के 2019 के सीजन में शुरू हुई थी, जब आर अश्विन ने जोस बटलर को रन आउट कर दिया था। कुछ ही समय के बाद इसको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी मान्यता मिल गई कि बल्लेबाज जल्दी क्रीज छोड़ने का फायदा ना उठाए और उसे नॉन स्ट्राइक पर गेंद फेंकने से पहले रन आउट किया जा सकता है।  कुछ मौकों पर बल्लेबाजों को आउट दिया गया है, लेकिन कई बार कप्तान के कहने पर बल्लेबाज को खेलने की अनुमति मिली है। अभी भी इसको लेकर एक वर्ग कहता है कि ये खेल भावना के विपरीत है और दलील दी जाती है कि इसमें कोई स्किल नहीं है, जबकि नॉन स्ट्राइक एंड पर किसी बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए भी स्किल की जरूरत होती है। यकीन नहीं है...