भागलपुर, मार्च 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाताअब पैट की परीक्षा पास कर के पीएचडी करने की गुंजाईश समाप्त हो गई है। इसके लिये यूजीसी ने नई शिक्षा नीति के तहत नियमों में बदलाव करते हुये नया निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि नेट की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही पीएचडी कर सकेंगे। यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। हालांकि सिर्फ परीक्षा से ही नहीं बल्कि अभ्यर्थी को साक्षात्कार में भी सफल होना होगा। अभी तक विभिन्न विश्वविद्यालय अपने-अपने स्तर पर परीक्षा लेते थे जिनका कोई सही समय भी नहीं होता था। इसके कारण छात्रों को कई जगहों पर परीक्षा देनी होती थी। इससे छात्रों को काफी परेशानी और खर्च भी होता था। लेकिन अब छात्रों को इन परेशानियों से काफी राहत मिलेगी और सिर्फ एक परीक्षा देकर देश में कहीं भी पीएचडी के लिये योग्य हो सकेंगे।...