बदायूं, फरवरी 11 -- खेत के चारों ओर तारकशी में छोड़े गए करंट की चपेट में से दो नीलगायों की मौत हो गई। इस मामले में वन रक्षक की तहरीर पर पुलिस ने खेत मालिक किसान के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी हैं।उसावां थाना क्षेत्र के गांव भवन नगला स्थित खेत के चारों ओर लोहे की तारों की तारकशी की गई। जिसमें फसल को पशुओं से बचाने के लिये करंट छोड़ा गया था। आठ फरवरी सुबह करीब 11 बजे बिजली करंट से दो नीलगायों की मौत हो गई थी। खेत मालिक ने दोनों नीलगायों के शवों को जमीन में गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया था। सूचना मिलने पर दातागंज रेंज के वन रक्षक अशोक कुमार, हुकुम सिंह व प्रेमपाल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव भवन नगला निवासी मेवाराम पुत्र जीवाराम ने अपने खेत के चारों ओर तार लगाए और उसमें करंट ...