पूर्णिया, फरवरी 6 -- धमदाहा, एक संवाददाता।बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर धमदाहा प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक ने सक्षमता परीक्षा का विरोध जताते हुए इसकी नियमावली की प्रतियां जलायी। एकता मंच के संयोजक गौतम कुमार की अगुवाई में सौ से अधिक शिक्षकों ने एक स्वर में सक्षमता एवं पात्रता परीक्षा के बगैर नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, ऐच्छिक स्थानांतरण करने, अवकाश तालिका पूर्व की भांति लागू करने जैसी अपनी मांगों के समर्थन में गगन भेदी नारे लगाए। शिक्षकों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ विभाग के द्वारा मनमानी की जा रही है। नियोजित शिक्षकों की जायज मांग पूरी नहीं की जाती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज कुमार राय, आनंद माधव कश्यप, हेमंत कुमार, अमन कुमार, जुली कुमारी, कुमुद कुमारी, बिना कुमारी, बंटी क...