अमरोहा, फरवरी 12 -- रामगंगा पोषक नहर में महिला-पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शवों को मोर्चरी पर रखवाते हुए आसपास जिलों की पुलिस को भी सूचना दी है। आशंका जताई जा रही है कि शव पीछे से बहकर आए हैं।रामगंगा पोषक नहर में अभी पानी का बहाव तेज चल रहा है। सोमवार दोपहर शेरपुर पुलिस चौकी के पास पुल के पास नहर के पानी में महिला का शव उतरता हुआ ग्रामीणों को दिखा। सूचना पुलिस को दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। वहीं इसके कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि शेरपुर पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर वाहे नदी पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में बह रहा है। आननफानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल शव को बाहर निकाला। शिनाख्त नहीं होने पर दोनों श...