औरैया, फरवरी 13 -- अछल्दा, संवाददाता। कस्बा के नहर पुल पर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे पुल के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। विदित हो कि नहर पुल संकरा होने के चलते दोनों तरफ से वाहन निकल नहीं पाते हैं। जब पुल के एक तरफ वाहन खड़े हो जाते हैं। तभी एक तरफ के वाहन निकल पाते हैं। जब दोनों तरफ से वाहन आमने सामने से आ जाते हैं। तभी पुल के दोनों तरफ जाम लग जाता है। आमने सामने वाहन व दो पहिया वाहनों से नहरपुल के दोनों तरफ लगभग 500 मीटर दोनों तरफ भयंकर जाम लग गया। जाम लगने से राहगीर भी हिल न सके। नहर पुल पर जाम की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक शम्भूनाथ ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद पौने घंटे बाद जाम खुलवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...