भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाताबिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कृषि जैव प्रौ‌द्योगिकी महाविद्यालय द्वारा 09-10 अप्रैल को नव नियुक्त सहायक प्रोफेसर सह जैव प्रौ‌द्योगिकी के जूनियर वैज्ञानिक के लिए एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के साथ ही 'भविष्य के औषधीय एवं सुगंधित पौधों (एमएपी) में नवाचारः सतत कृषि और आर्थिक प्रभाव के लिए जैव प्रौ‌द्योगिकी का उपयोग विषय पर एक विचार-मंथन सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डॉ. डीआर सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध जैव प्रौ‌द्योगिकी वैज्ञानिक और राष्ट्रीय पौध जैव प्रौ‌द्योगिकी संस्थान (आईसीएआर) के पूर्व निदेशक प्रो. आर श्रीनिवासन मुख्य अतिथि थे। यहां भाग लेने आए वैज्ञानिकों ने भारत और बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अमेरिका जैसे अन्य देशों मे...