प्रयागराज, मार्च 28 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें बीटेक की एक और ब्रांच का विकल्प मिलेगा। नए शैक्षिक सत्र से अप्लाइड मैकेनिक्स विभाग में बीटेक इन मैटेरियल साइंस की पढ़ाई होगी। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यह पाठ्यक्रम डिजाइन किया गया है। पाठ्यक्रम के संचालन की मंजूरी शैक्षिक मामलों में निर्णय लेने वाली संस्थान की संस्था सीनेट से मिल गई है। होली बाद प्रस्तावित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) की बैठक में इसे शामिल किया जाएगा। नए सत्र में प्रवेश के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) को पाठ्यक्रम की जानकारी देना प्रस्तावित है। 30 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लिया जाएगा।बीटेक के इस नए पाठ्यक्रम में विद्यार्थी पदार्थ बनाने, उसके परीक्षण एवं प्रयो...