बदायूं, फरवरी 11 -- जनपद में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा जनता के लिए जीवन दायनी साबित हो रही है। निशुल्क एंबुलेंस सेवा लेते समय दो दिन में दो प्रसूताओं ने गाड़ी में ही हालत बिगड़ने पर बच्चों को जन्म दे दिया। ईएमटी और पायलट की मदद से डिलीवरी हो गई और जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं। दोनों डिलीवरी दातांगज तहसील क्षेत्र में हुई हैं।शनिवार को अनुराग मिश्रा एंबुलेंस प्रभारी ने बताया कि सुबह सात बजे ब्लॉक दातागंज के कुंडरा ढ़ाका गांव की निवासी आरती को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस बुलाई थी। जिसको एंबुलेंस लेकर जा रही थी, तेज प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर ईएमटी पवन कुमार ने सड़क के किनारे एंबुलेंस खड़ी करके अपनी सूझबूझ के साथ ईआरसीपी के माध्यम से सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद ईएमटी और पायलट हर्षित यादव द्वारा जच्चा बच्चा को नजदीकी सीएचसी दातागंज में ...