हापुड़, फरवरी 22 -- एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की प्रदर्शनी लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के नेपच्यून हाल में लगाई गई थी। प्रदर्शनी में जिला हापुड़ हैंडलूम नगरी पिलखुवा के भारत टेक्स्टाइल मिल्स ने भी प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में आए लोगों ने चादरों को काफी पसंद किया गया। भारत टेक्स्टाइल के मालिक अर्जुन सिंघल बताते है कि करीब 45 सालों से पिलखुवा में चादरों का काम कर रहे है। एक जिला एक उत्पाद में 42 जिलों ने प्रतिभाग किया था। हापुड़ से चादरों का स्टाल लगाया गया था। प्रदर्शनी में आए लोगों ने चादरों को देखकर काफी पसंद किया है। देश के कोने कोने में चादरों की सप्लाई की जाती है। चादरों की बेहतर क्वालिटी को देखते हुए लोगों में चादरों की काफी मांग है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, मेघायल, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों में चाद...