मुजफ्फरपुर, फरवरी 10 -- देवरियाकोठी, एसं। थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव में शुक्रवार की रात उत्पाद विभाग मुजफ्फरपुर की टीम ने छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। वहीं महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बताया जाता है कि इब्राहिम खान के घर पर उत्पाद विभाग छापेमारी करने पहुंचा। भनक लगते ही वह फरार हो गया। तलाशी के दौरान घर के पीछे छुपाकर रखी गई दस कार्टन शराब बरामद की गयी। इधर, थानाध्यक्ष रामविनय कुमार कुछ भी बताने से परहेज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...