नई दिल्ली, मार्च 13 -- हुंडई की प्रीमियम सेगमेंट यानी N लाइन की कारों की डिमांड बढ़ रही है। भले ही इनकी कीमतें ज्यादा हों, लेकिन ग्राहक इन्हें खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कंपनी ने सितंबर 2021 में N लाइन को पेश किया था। उसने सबसे पहले i20 N लाइन लॉन्च की थी। जिसके बाद कंपनी ने वेन्यू N लाइन पेश की थी। हाल ही में कंपनी ने क्रेटा N लाइन को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने बताया कि उसके लिए N लाइन मॉडल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। उसकी टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन की कुल बिक्री में 20% से ज्यादा का योगदान है। i20 N लाइन और वेन्यू N लाइन दोनों की सेल्स मिलाकर 22,000 यूनिट से ज्यादा हो गई है। कंपनी के कुल टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन वॉल्यूम में 20% से अधिक का योगदान दिया है। केवल ढाई साल में यह एक बड़ा हिस्सा है। हुंडई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ...