कुशीनगर, फरवरी 19 -- कुशीनगर। हिरण्यवती नदी के करुणा सागर पार्क स्थल पर रविवार की शाम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदान कार्यक्रम स्वीप -2024 का आयोजन हुआ। इसमें बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर के एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राओं ने नदी के घाट व सीढ़ियों पर दीपक जलाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया।मुख्य अतिथि कालेज के प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय ने कहा कि राष्ट्रीय मतदान कार्यक्रम स्वीप-2024 के तहत दीपमाला का आयोजन किया गया। यह दीप माला कार्यक्रम मतदान के लिए प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि दीपक की लौ हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का संकेत देती है। यानी मतदान के दौरान अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए शत प्रतिशत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। भारत निर्वाचन आय...