चतरा, अप्रैल 6 -- चतरा, प्रतिनिधिअलविदा जुमा और के कारण मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में दिन भर चहल पहल रही। वहीं जुमा होने के कारण ईद का बाजार भी अपने यौवन पर रहा। सुबह से ही शहर की सड़के लच्छे सेवईयां, अतर, जुते, चप्पल आदि की दुकानों से गुलजार रही। खरीदार भी सुबह से ही खरीदारी में जुट गये थे। इस दिन विशेषकर जिला मुख्यालय से सटे गांवों के लोग अलविदा नमाज अदा करने आते हैं। अलविदा नमाज के साथ-साथ ईद की खरीदारी भी करते हैं। विशेष रूप से लच्छा, अतर, टोपी, रूमाल, जुते-चप्पल और स्टोर में खूब बिक्री होती रही। चप्पल की दुकानों पर भीड़ अधिक थी। ईद की बाजार में बुढ़े-बच्चे और जवान सभी अपने-अपने हिसाब से सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। शुक्रवार को भीड़ इतनी बढ़ गयी कि शहर की मुख्य सड़कें दिन भर जाम रही। शहर के हर चौंक-चौराहों पर एक से बढ़कर एक जुते, चप्पल, टोपी ...