लखनऊ, अप्रैल 1 -- -लोहिया संस्थान में पीजी असम्बेली में विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव का दर्द सहने की जरूरत नहीं है। इंजेक्शन व कुछ दवा देने के बाद दर्द रहित सामान्य प्रसव मुमकिन हो सकता है। खास बात यह है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। यह जानकारी लोहिया संस्थान में एनस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. पीके दास ने साझा की। वह संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक के प्रेक्षागृह में पीजी असम्बेली को संबेधित कर रहे थे। डॉ. पीके दास ने कहा कि बहुत सी गर्भवती महिलाएं ऑपरेशन से प्रसव कराने की जिद करती हैं। ताकि वह सामान्य प्रसव के दौरान होने वाले दर्द से बच सकें। जबकि सामान्य प्रसव हर मामले में बेहतर होता है। हां दर्द जरूरत होता है। अब नई दवाएं आ गई हैं जो सामान्य प्रसव के दौरान होने वाले दर्द से महिलाओं को बचा ...