लखीसराय, अप्रैल 18 -- बड़हिया। मिठाइयों के शहर कहे जाने वाले बड़हिया में गुरुवार को मिठाई की किल्लत देखी गई। जिसकी वजह मांगलिक कार्यक्रमों की अधिकता रही। दोपहर बाद से खरीदार मिठाई के लिए दुकानों की खाक छानते रहे।दुकानदारों ने पूर्व के ऑर्डर के अनुुरूप ही मिठाई बनाने और खत्म हो जाने की बात बताई गई। इस बीच जमुई और बिहार शरीफ से पहुंचे खरीददार के चेहरे पर परेशानियां साफ देखी गई। लोगों ने अपने घर मांगलिक कार्यक्रम का हवाला देकर बताया कि आज उनके घर बारात आनी है। ऐसे में बारातियों का स्वागत नहीं कर पाएंगे। लोगों की गलती रही कि उन्हें सप्ताह दिन पहले ही आकर अपनी खरीदगी निश्चित करानी चाहिए थी। इस कड़ी में लखीसराय से पहुंचे खरीददार देर शाम तक भी मिठाई की उपलब्धता कराने की जुगत में लगे रहे। कई दुकानदारों द्वारा आवश्यक दूध के आपूर्तिकर्ताओं से बात कर म...