शामली, फरवरी 9 -- शहर के आरके इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड के त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन शिविर में छात्रों को स्काउट गाईड के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। गुरूवार को शिविर के प्रथम दिन प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह के द्वारा स्काउट फ्लैग फ़ैराकर शिविर का शुभ आरम्भ किया। उन्होंने कहा कि एक स्काउट को हमेशा देश सेवा के लिए अनुसासनबध होकर ततत्पर रहना चाहिए। इस शिविर में जो भी बातें आपको सिखाई जाएं उन्हें अपने जीवन में उतारे वह उनका अनुसरण करें। शिविर का संचालन राधेश्याम ने किया। बाहर से आये जिला स्काउट प्रभारी कपिल कुमार ने छात्रों को मार्च फास्ट कराया और मीनार तथा विभिन्न प्रकार से रस्सी की गांठे बांधने का अभ्यास कराया। डा. रवि खन्ना ने छात्रों को स्काउट को अपने जीवन का एक अंग बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर दिन...