हरिद्वार, अप्रैल 14 -- भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने विधान सभा के गावों में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व क्षेत्रवासियों को जयंती की शुभकामनाएं दीं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए कि लक्ष्य कितना भी मुश्किल हो लेकिन मनुष्य हिम्मत करे तो असंभव को भी संभव कर सकता है। विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि डॉ.आंबेडकर के जीवन से प्ररेणा लेते हुए अपने मान सम्मान और अपनी पहचान को हमेशा बनाए रखते हुए उस पर गर्व करना चाहिए। इस दौरान रमेश प्रधान, इरशाद अली, सचिन प्रधान, सतीश दुबे, नाथी राम चौहान, मुकर्रम अंसारी, मुशररफ अंसारी, नदीम आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एससी एसटी इप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन भेल के ...