महाराजगंज, अप्रैल 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने विभिन्न क्रिटिकल बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी सबसे पहले श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा गंजन के बूथों का स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किये। थाना प्रभारी श्यामदेउरवा से बूथ के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली। उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़हरा गंजन में कुल तीन बूथ स्थापित हैं। प्राथमिक विद्यालय बड़हरा गंजन प्रथम में भी तीन बूथ बनाए गए हैं। जबकि प्राथमिक विद्यालय परसहियां में 1 बूथ स्थापित है। इसके बाद डीएम व एसपी ने परतावल में उच्च प्राथमिक विद्यालय परतावल का निरीक्षण किया। यहां पर कुल 07 बूथ स्थापित हैं, जिनमें 2 बूथ क्रिटिकल हैं। डीएम ने कहा कि बूथ के पास ऊंचे भवन होने या बूथ से सटकर किसी भवन की स्थिति में छत पर व्यू कटर लगाएं। साथ ही आवश्...