लातेहार, अप्रैल 2 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर डीएमओ नदीम सैफी ने मंगलवार को बालूमाथ पहुंचकर क्षेत्र में संचालित कोल साइडिंग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएमओं ने संचालक को कई जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कोयला भंडारण रजिस्टर समेत सभी तरह के कागजात दुरुस्त रखने को कहा। वही कोल परिवहन ग्रामीण सड़कों पर समय-समय में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जल छिड़काव करने को कहा। आगे उन्होंने कहा कि जिले में अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं दोषी पाए जाने पर नियमसंगत कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप निसंकोच एवं भयमुक्त होकर अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण की सूचना दें आपकी नाम को गुप्त रखते हुए निश्चित रूप से विधिसंगत संलिप्त लोगो...