जमशेदपुर, अप्रैल 28 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन निदेशक का पद संभालने के साथ ही चक्रधरपुर के पूर्व एओएम एएल राव ट्रेनों को समय से चलने में जुट गए। उन्होंने ट्रेनों को समय से चलने के मुद्दे पर स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर समेत परिचालन विभाग के अन्य कर्मचारियों से विचार विमर्श किया ताकि ट्रेनों को प्लेटफार्म पर आने के बाद समय से गंतव्य पर रवाना किया जा सके। इसके लिए कोच की सफाई, पानी देना एवं अन्य तरह की मरम्मत कार्य को ठहराव के समय में खत्म करना सभी विभागों की प्राथमिकता होगी। टाटानगर स्टेशन निदेशक ने कहा टाटानगर स्टेशन स्वच्छ है और यात्री सुविधा में कई संसाधन उपलब्ध है। इसके संचालन और देख-रेख पर रेल कर्मियों को ध्यान देना होगा ताकि यात्रियों को टाटानगर स्टेशन पर किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...