गढ़वा, अप्रैल 20 -- गढ़वा। खरौंधी थाना के अमरोरा गांव निवासी बिजन राम का पुत्र धर्मेंद्र राम, रीता देवी, कालेश्वर ऋषि और दीपन भुइयां टेम्पो पलटने से घायल हो गये। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। कालेश्वर ऋषि ने बताया कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के अमिला मंदिर टेम्पो से दर्शन करने के लिए गए हुए थे। वापस लौटने के दौरान अमिला घाटी के पास टेम्पो का ब्रेक फेल हो जाने के कारण टेम्पो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के कोण पुलिस ने सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...