नई दिल्ली, फरवरी 3 -- भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti SUZUKI) अब इलेक्ट्रिक सेंगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है। बता दें कि मारुति की कारें हैचबेक, एसयूवी और सेडान सेगमेंट की बिक्री में टॉप पर रहती हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों में अभी टाटा मोटर्स का एकछत्र राज है। भारत के इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार मार्केट में 75 पर्सेंट पर टाटा का कब्जा है। ऐसे में अगले कुछ सालों में मारुति 3 नई इलेक्ट्रिक हैचबेक और एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं मारुति की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।  Maruti eVX SUV 

मारुति सुजुकी भारत में अपने EV की शुरुआत मिड-साइज एसयूवी eVX के साथ करेगी। अपकमिंग मारुति कार के 5-सीटर सेगमेंट में आने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि इन कारों का मार्केट में म...