दिल्ली पटना, मार्च 4 -- आसनसोल लोकसभा सीट छोड़ने के बाद भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह ने बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री और पार्टी के बंगाल प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहे। करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद पवन सिंह ने मीडिया से बात की और आसनसोल सीट छोड़ने को लेकर अपनी बात रखी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसनसोल लोकसभा सीट पर अब अक्षरा सिंह को उम्मीदवार बनाने की तैयारी चल रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सियासी हलके में यह मामला सुर्खियों में है। दरअसल बीजेपी ने भोजपुरी के स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी। पवन सिंह को हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्...