जौनपुर, अप्रैल 6 -- जौनपुर,संवाददाताजिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने शुक्रवार को दो विकास खंड, स्वास्थ केंद्र, कस्तूरबा विद्यालय व राजकीय बीज गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान गैर हाजिर रहने वाले अवर अभियन्ता समेत तीन का वेतन रोकने का डीएम ने निर्देश दिया। ब्लाक कार्यालय धर्मापुर में पहुंचे डीएम ने अवर अभियन्ता (ग्राअवि) मीनू को अनुपस्थिति पाते हुए उनका वेतन रोकने का निर्देश बीडीओ को दिया। लेखाकार दिनेश कुमार की उपस्थिति के विषय में जानकारी मांगने पर बताया गया कि विकास खण्ड मुफ्तीगंज में हैं। वहां फोन कर सत्यापन के बाद लेखाकार का इस माह का वेतन अवरूद्ध करने के निर्देश दिए। बोरिंग टेक्निशियन अनिल कुमार व बच्चेलाल मौर्य अनुपस्थित पाये गये। इसके बाद मनरेगा लेखा सहायक सुमित कुमार सिंह से मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यो की जानकारी ली। बिथार ...