जमशेदपुर, अप्रैल 14 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में हुए जीएसटी घोटाले में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, वित्त सलाहकार, सीसीडीसी और उनके कार्यालय के एक कर्मचारी पार्थो चटर्जी के खिलाफ शनिवार को मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राजभवन के आदेश पर प्राथमिकी कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेंद्र भारती ने दर्ज कराई है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार रमेश कुमार वर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कराने की पुष्टि कुलसचिव डॉ. भारती ने की।कोल्हान विश्वविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में मैनपावर सप्लाई में जीएसटी में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। कुल 68 लाख रुपये की जीएसटी गड़बड़ी की बात सामने आई थी। तत्कालीन कुलपति सह आयुक्त मनोज कुमार के कार्यकाल में यह गड़बड़ी सामने ...