गोंडा, फरवरी 28 -- गोण्डा, संवाददाता। मार्च माह के शुरुआती दिनों में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके प्रभाव से जनपद समेत मण्डल के सभी जिलों में बारिश की गतिविधियां होने की संभावनाएं बन सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बदलाव एक मार्च से दिखने लग सकता है और मण्डल के जिलों में 2 मार्च से 3 मार्च के बीच बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को एक नया व ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर दाखिल हो रहा है। इसके प्रभाव से मैदानी क्षेत्रो में तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावनाएं बन सकती हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ये गतिविधियां 1 मार्च से शुरु हो जाएंगी जबकि मण्डल के जिलों में 2 मार्च और 3 मार्च को गतिविधियां हो सकती है। यह भी अनुमान है कि 3 मार्च से आसमान...