देवरिया, अप्रैल 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। समग्र शिक्षा के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों को कंपोजिट ग्रांट भेज दिया गया है। जिले के विद्यालयों को कुल 8.19 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। इस धनराशि का वितरण स्कूल की छात्र संख्या के आधार पर किया गया है।जिले में कुल 2121 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे है। इसमें से जिले के 41 ऐसे विद्यालय हैं, जहां की अधिकतम छात्र संख्या 30 है। दस हजार रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से इन्हें कंपोजिट ग्रांट के रूप में कुल 4.10 लाख रुपये मिले हैं। 1017 विद्यालयों में अधिकतम छात्र संख्या सौ है। ऐसे विद्यालयों को 25 हजार रुपये के हिसाब से कुल 2.54 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 895 विद्यालयों की अधिकतम छात्र संख्या ढाई सौ है। इन विद्यालयों को 50 हजार रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से 4.47 करोड़ रुपये कंपोजिट ग्रांट का ध...