हरिद्वार, फरवरी 12 -- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि हरिद्वार जिले के सभी थानों में दो करोड़ रुपये की लागत से महिला डेस्क का निर्माण किया जाएगा। ताकि महिलाओं की समस्याओं को थाने में महिला अधिकारी अलग से सुन सकें। यह घोषणा उन्होंने हरिद्वार में आयोजित नारी शक्ति महोत्सव के दौरान मंच से की।सोमवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में नारी शक्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए सांसद बंसल ने कहा कि राज्य सरकार की महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का धन्यवाद करने बड़ी संख्या ने महिलाएं महोत्सव में पहुंची है। महिलाओं के लिए सीएम बहुत कुछ कर रहे है। इस क्रम में महिलाओं के लिए जिले के सभी थानों में महिला डेस्क निर्माण करने के लिए दो करोड़ रुपये सांसद निधि से देने की घोषणा करता हूं। थानों में महिलाओं के लिए सुसज्जित कमरे का निर्माण किया जाएगा। ...