रांची, मार्च 4 -- कर्रा, प्रतिनिधि।प्रखंड के देवान बगीचा टिमड़ा में अवैध‌ जमीन‌ खरीद- बिक्री को लेकर सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन बरटोली अखड़ा पर किया गया। बैठक के दौरान लोगों ने अवैध तरीके से जमीन पर खरीद बिक्री का विरोध जताया। ग्राम सभा के सदस्यों ने बताया कि देवान बगीचा को रैयतों ने जतरा टांड़ के नाम से दान स्वरूप दिया गया है। जिसमें कार्तिक- पूर्णिमा के पांचवें दिन प्रति वर्ष परम्परागत रूढ़ीवादी विधि विधान से जतरा लगाया जाता है। देवान बगीचा में एक तरफ आदिवासी सरना समुदाय का मसना सासन है। दूसरी तरफ हजाम समुदाय का कब्रिस्तान है। जिसे लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। जिसे लेकर 29 फरवरी को सामुदायिक भवन टिमड़ा में ग्राम सभा व पड़हा संघ का बैठक करके निर्णय लिया गया था। अवैध जमीन कारोबारी अब परम्परागत स्थान को गलत तरीके से दूसरे को ब...