भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाताउत्तर प्रदेश की रहने वाली नाबालिग लड़की को घर में रखकर उसके साथ गलत करने की सूचना पर पुलिस बुधवार को दोपहर में जब्बारचक पहुंची। बचपन बचाओ पटना को नाबालिग को जबरन घर में रखने और गलत होने की सूचना मिली थी। वहां से उनकी टीम पहुंची और बच्ची को बरामद किया गया। बच्ची को सीडब्लूसी को सुपुर्द किया गया। वहां बयान दर्ज किया गया। बचपन बचाओ की को-ऑर्डिनेटर अनुपम कुमारी के बयान पर संजील खान के विरुद्ध पॉक्सो के धारा आठ के तहत केस दर्ज किया गया। नाबालिग के प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी पर यह धारा लगाई जाती है। पुलिस के पहुंचने पर घर वालों ने विरोध किया बच्ची को बरामद करने के लिए जब एनजीओ की टीम के साथ भागलपुर पुलिस पहुंची तो बच्ची को घर में रखने वालों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया। वे बच्ची को बाहर लाने को तैय...