हरिद्वार, अप्रैल 2 -- राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कालेज के छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल से ललित मोहन जोशी ने छात्र छात्राओं को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।स्वीप सेल से लक्ष्मी ममगाईं ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी छात्र-छात्राओं को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि मतदान देश की तरक्की, उन्नति और खुशहाली के लिए होता है। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। मतदान से अपने...