संभल, मई 5 -- अक्रूरजी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में श्री नारायण सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को मतदाता जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें छात्राओं और शिक्षिकाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया।शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व है। इसीलिए सभी अपने परिवार, आसपास के क्षेत्र एवं समाज के अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मुख्य वक्ता डॉ. टीएस पाल ने कहा कि जिस प्रकार से विद्यार्थियों की साल भर की पढ़ाई के बाद परीक्षा होती है उसी प्रकार चुनाव और मतदान भी लोकतंत्र का परीक्षण है। हरीश कठेरिया ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुभाष वार्ष्णेय, डॉ. जयशंकर दुबे, नितेश उपाध्याय तथा विद्यालय स्टाफ से सुधा सरोज, डॉ. ममता चौधरी, सीता रानी, अफशा इदरी...