छपरा, फरवरी 12 -- ट्रेनों में कोटा को किया गया खत्मवाराणसी मंडल कार्यालय का चक्कर लगाते हैँ जरूतमंद छपरा, हमारे संवाददाता। वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर भले यात्री सुविधा बढ़ाई जा रही हो लेकिन पूर्व की जो सुविधा थी उसमें कटौती भी की जा रही है। मालूम हो कि पूर्व में छपरा जंक्शन पर कोटा हुआ करता था। कई ट्रेनों में कोटा थे। सारनाथ एक्सप्रेस, गंगा कावेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन तथा बिहार संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनों में यहां से कोटा हुआ करता था। लेकिन अधिकारियों ने इस कोटे को हटा दिया और यह मंडल में चला गया। पहले लोगों को इलाज करने के लिए दिल्ली, चेन्नई जाना पड़ता था तो उन्हें छपरा से ही ट्रेनों का टिकट इस कोटा के माध्यम से कंफर्म हो जाता था। लेकिन अब यह सारी सिस्टम बंद हो गया है। इस पर हमारे कोई जनप्रतिनिध...