संभल, फरवरी 21 -- कोतवाली के मोहल्ला घटलेश्वर निवासी एक महिला बुधवार को छत की सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उपचार के लिए उन्हें सरकारी अस्पताल ले आए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मोहल्ला घटलेश्वर निवासी गुलाब देवी पत्नी श्यामलाल बुधवार की सुबह आठ बजे छत पर कपड़े सुखाने के लिए डालने गई थी। वह जब कपड़े डालकर नीचे आ रही थी, अचानक उसका पैर फिसल गया और वह जीने से लुढ़कती हुई नीचे आ गिरी। इससे गुलाब देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की चीख सुनकर पति श्यामलाल व पड़ोसियों ने जाकर उसे उठाया। घायल गुलाब देवी को सरकारी अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...