नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- लोकसभा चुनाव के लिए जब कुछ ही हफ्तों का वक्त बचा है। रामेश्वरम के पास एक वीरान द्वीप कच्चाथीवू राजनीतिक मुद्दा बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि 1974 में इंदिरा गांधी सरकार ने श्रीलंका को द्वीप सौंपकर देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाया। पीएम मोदी के आरोपों के जवाब में कांग्रेस ने 2015 में बांग्लादेश से समझौता और गलवान घाटी का मुद्दा उठाकर काउंटर अटैक किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी इस मुद्दे को उठा रहे हैं, जो उनकी हताशा दर्शाता है। इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने रैली के दौरान आरोप लगाया कि कच्चाथीवू द्वीप को सौंपने के कांग्रेस के फैसले ने देश की अखंडता और हितों को "कमजोर" किया है। पीएम मोदी के ये आरोप तमिलनाडु बीजेपी चीफ अन्नामलाई द्वारा सूचना के अध...