हल्द्वानी, अप्रैल 10 -- हल्द्वानी। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए प्रशासन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। मतदान के लिए कर्मचारियों के आवागमन और जरूरी सामग्री को भेजने के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण किया है। ऐसे में शादी बारात के लिए वाहनों का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है। कुमाऊं के अधिकांश वाहन अधिगृहीत होने से लोगों को निराश होना पड़ रहा है।लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज होने के साथ ही 14 अप्रैल से शुभ लग्न शुरू हो रहे हैं। लोग शादियों की तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए जरूरी इंतजाम करने के साथ ही दुल्हन के घर तक बारात ले जाने को वाहनों की बुकिंग की जा रही है, लेकिन उनके सामने वाहनों का संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि कुमाऊं में लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है। अब ...