हजारीबाग, अप्रैल 11 -- चरही, प्रतिनिधि।चनारो पंचायत के चीचीकला जंगल में बुधवार रात को भीषण आग लग गई है। यह आग कई किलोमीटर की दूरी तक फैली है। इस आग के लगने से कई छोटे-छोटे पौधे जलकर नष्ट हो गए। साथ ही कई जीवन दायनी जड़ी-बूटियां भी इसके चपेट में आ गए हैं। बताया जाता है कि गावं के कई लोग महुआ चुनने रात के तीन बजे ही घर से जंगल की ओर चल पड़ते हैं। जंगल में अंधेरा होने के कारण उजाला करने के लिए पेड़ों से नीचे गिरे पत्तों में आग लगा देते हैं। जिस कारण आग की लपटें दूर-दूर तक फैलकर कई जंगलों को अपने चपेट में ले रहे हैं। बड़े-बड़े पेड़-पौधे भी प्रभावित हो रहे हैं। महुआ चुनने वाले ग्रामीण आग लगाकर अपने स्वार्थ के लिए जंगल को नष्ट कर रहे हैं। हर वर्ष आग की लहरों के कारण ही जंगली जानवर, सांप, बिच्छू सहित बड़े-बड़े खतरनाक जानवर भी जंगल से अन्यत्र पलायन कर रह...