नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में टाटा पंच, नेक्सन और मारुति ब्रेजा जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। बता दें कि बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई बिक्री में टाटा पंच ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इसी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) भी भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। बता दें कि निसान मैग्नाइट ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में कुल 30,146 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट की बिक्री और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी रही है बिक्री बता दें कि निसान मैग्नाइट ने लगातार तीसरे साल 30000 यूनिट से अधिक एसिडिटी की बिक्री की है। इसके अलावा कंपनी ने हाल में ही ऐलान किया था कि साल 2024 तक न...