मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव सरथल के अनेकों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व राशन डीलर पर घोटाला करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम बिलारी को प्रार्थना पत्र दिया है। एसडीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है।मंगलवार को अनेकों ग्रामीण तहसील पहुंचे। जहां ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा। गांव के पैसे को अपने निजी कार्य में खर्च किया जा रहा है। कई बार ब्लॉक के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके अलावा राशन डीलर भी ग्राम प्रधान से मिलकर राशन वितरण में घटतौली करता है। 1 यूनिट पर 4 किलो के हिसाब से राशन का वितरण किया जा रहा है। एसडीएम बिलारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि मामले में जांच कराई जाएगी, सत्यता पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिं...