लातेहार, अप्रैल 2 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत अन्तर्गत लूंडी गांव में वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग लातेहार के द्वारा जंगल में आग नहीं लगाने को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व रेंजर नंदकुमार मेहता ने किया। मौके पर रेंजर श्री मेहता ने कहा कि हम सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल को बचाएंगे। उन्होंने कहा की जंगल में कहीं भी आग लगता देख तत्काल इसकी सूचना निकटतम वन विभाग के अधिकारियों को दें। उन्होने कहा कि जंगल में आग लगाने से वन संपदा और छोटे जीव जन्तुओं को भारी नुकसान पहुंचता है। आगे उन्होंने कहा कि महुआ को चुनने के लिए पेड़ के नीचे झाडू से साफ सफाई कर लें ना की वहां आग लगाएं। जंगल में आग लगाने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर वन विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। इस अवसर पर रेंजर के द्वारा ग्रामीणों...