गोरखपुर, फरवरी 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता।उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 सफल आयोजन के बाद ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी 4.0 का आयोजन 19 फरवरी को लखनऊ में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर में 830 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव पेश किए जाने की तैयारी है। चार प्रोजेक्ट में होने वाले इस निवेश से 550 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। शुक्रवार को प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण से निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की। चर्चा में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनद वर्धन, सचिव यूपी सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह भी शामिल थे। प्रमुख सचिव को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि शोभित मोहन दास की फर्म गैलेंट लाइफ स्पेस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ...