नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददातागौतमबुद्ध नगर के जिला जज ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि रखरखाव के लिए धन की कमी के चलते अदालत परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं, इसलिए इसकी फुटेज मौजूद नहीं है। जिला जज के इस रिपोर्ट पर कड़ा रूख अपनाते हुए शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया और एक महिला वकील के साथ ही गई धक्का मुक्की की घटना पर 21 मार्च को स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला जज से अदालत परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। पीठ ने कहा कि वह इस घटना और इस तथ्य से नाखुश हैं कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की अभी तक...